Twitter पर आने वाला है WhatsApp Share आइकन, अनुभव होगा शानदार
2022-09-12 37
ट्विटर फीचर व्हाट्सऐप शेयर आइकन की टेस्टिंग कर रहा है. ट्विटर ने ट्वीट कर लिखा है कि आप में से कुछ लोगों को ट्वीट के नीचे WhatsApp शेयर आइकन नजर आ रहा होगा और आप जब आप इस आइकन पर क्लिक करते हैं तो कैसा अनुभव करते हैं, हमें बताइए.