Alia Bhatt and Ranbir Kapoor's 'Brahmastra' is getting great reviews from fans and every cinema lover. Recently, the directors of the film Ayan Mukerji and Ranbir Kapoor met fans in theaters in between the screening of the film. Alia Bhatt shared a collage of the same pictures, and wrote, There is no weapon in the world greater than love. Ranbir Kapoor did not disappoint any fans during this time.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को फैंस और हर सिनेमा को पसंद करने वाले से बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. हाल ही में, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बीच सिनेमाघरों में फैंस से मुलाकात की. आलिया भट्ट ने उन्हीं तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, और लिखा, प्यार से बड़ा और कोई अस्त्र नहीं है दुनिया में.रणबीर कपूर ने किसी भी फैंस को इस दौरान निराश नहीं किया.
#Ranbirkapoor #Fans #Brahmastrascreening