फीस के दंश से उभरे नहीं, अब भारी जुर्माने से भी दबे अभिभावक
2022-09-11
17
स्कूलों की मनमानी फीस के दंश से अभिभावक उभरे नहीं हैं कि अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। कुछ बड़े निजी स्कूलों ने फीस जमा कराने में देरी करने वाले अभिभावकों पर जुर्माने का अतिरिक्त भार डाल दिया है।