30 साल पहले गायब हुई मस्जिद की कहानी, रातों रात कैसे आई पानी से बाहर?
2022-09-11 257
बिहार के नवादा (Bihar Nawada) में तीन दशक से पानी में डूबी हुई एक मस्जिद (Masjid) मिली है. 30 साल पानी में रहने पर भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ है, इस मस्जिद को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. क्या है इस मस्जिद की सच्चाई देखिए.