'तुम बिकी होगी 50 करोड़ में'...पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच तीखी बहस

2022-09-10 622

ग्वालियर, 10 सितंबर। सिंधिया की कट्टर समर्थक और वर्तमान में लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी की डबरा में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे से जबरदस्त बहस हो गई। इस दौरान दोनों ही लोग एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते रहे। मर्यादा की सीमा लांघते हुए सुरेश राज ने तो इमरती देवी से यह तक कह दिया कि तुम पचास करोड़ में बिकी होगी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Videos similaires