T20 World Cup 2022: Pakistan वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी, Team India को रहना होगा सतर्क

2022-09-10 169

Team India, Asia Cup 2022 से बाहर हो गई है. इस साल एशिया कप के फाइनल में Pakistan और Sri Lanka की टीमें भिड़ेंगी. जबकि टीम इंडिया अब Australia के खिलाफ होने वाले आगामी घरेलु T20 Series की तैयारियों में जुट गई है. पाकिस्तान की नजरें एशिया कप के बाद T20 World Cup पर भी हैं. क्योंकि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के ही एक पूर्व खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ लिया है. ऐसे में टीम इंडिया को सतर्क रहने की जरूरत है.
#t20 worldcup2022 #t20worldcup #t20worldcup #indiavspakistan #MatthewHayden #ShaunTait