श्योपुर, 10 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पीएम के स्वागत में कोई कसर न रह जाए इसलिए यहां हर एक तैयारियों पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे और यहां वे नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।