पितृपक्ष रविवार से शुरू हो गया है, यह 25 सितंबर तक रहेगा। पितृ दोष से मुक्ति और पितरों का आशीर्वाद लेने के लिए श्राद्ध पक्ष का खास महत्व है। पितृ पक्ष के पहले दिन पूर्णिमा श्राद्ध के मौके पर कासगंज में कछला गंगा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। तीर्थ नगरी सोरों के हर की पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने हवन पूजा कर श्राद्ध किया। पितरों से आशीष की कामना किया। कासगंज के गंगा घाटों पर राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई जनपदों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अन्य गंगा घाटों पर भी श्रद्धालु स्नान के बाद श्राद्ध कर्म कर रहे हैं।
#PitruPaksha2022 #Shradh #Kasganj
Pitru Paksha 2022 : पितृपक्ष के पहले दिन पितरों के श्राद्ध के लिए गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु