ग्वालियर चिड़ियाघर में टाइगर मां ने अपनी शावक बेटी भवानी की ले ली जान

2022-09-10 1

ग्वालियर, 10 सितंबर। ग्वालियर के चिड़ियाघर में बंद टाइगर मां मीरा ने अपनी ही 1 साल की मादा शावक पर हमला करते हुए उसकी जान ले ली। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब मादा शावक भवानी अपनी टाइगर मां मीरा के साथ एक ही पिंजड़े में बंद थी तभी अचानक मीरा ने भवानी पर हमला बोल दिया। इस वजह से भवानी गंभीर घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Videos similaires