Sagar: बादाम चोरी के शक में जैन मंदिर के पुजारी ने नाबालिग को बंधक बनाया, रस्सियों से बांधकर पीटा

2022-09-10 192

सागर, 10 सितंबर। मप्र के सागर में स्थित एक जैन मंदिर से मुट्ठीभर बादाम चोरी के शक में ब्रहम्चारी पुजारी द्वारा एक नाबालिग बच्चे से बेरहमी से मारपीट और उसे रस्सियों से मंदिर परिसर में बांधकर बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा जोर-जोर से रोते हुए अंकलजी छोड़ दो- अंकलजी छोड़ दो, अंकलजी बचा लो की गुहार लगाता भी नजर आता है। इस घटना का किसी ने छत से वीडियो बनाकर वायरल किया तब मामले की जानकारी लगी। जब मां मंदिर पहुंची तब बच्चे को छुड़ाया जा सका। देर शाम मां थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पुजारी राकेश जैन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Videos similaires