लम्पी स्किन डिजीज : जिले में 88 गोवंश की मौत, 529 संक्रमित
2022-09-09
6
अजमेर. लम्पी स्किन डिजीज के चलते जिले में गोवंश की लगातार मौतें हो रही हैं। शुक्रवार को जिले में 88 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 529 गोवंश संक्रमित चिन्हित किए गए। जिले में अब तक 53 हजार 507 पशुओं को टीके लगाए गए हैं।