लखनऊ, 09 सितंबर: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ी हलचल मची हुई है। 31 अगस्त को रिटायर होने वाले एसीएस अवनीश अवस्थी की जोरदार वापसी के संकेत मिल रहे हैं। रिटायरमेंट के 9वें दिन अवस्थी के मथुरा में एक सरकारी बैठक में शामिल होने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अवनीश अवस्थी के साथ बैठक में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, बांके बिहारी कॉरिडोर की बैठक होनी थी, जिसमें अवनीश अवस्थी भी शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है की सरकार में बड़ी भूमिका का जल्द ही ऐलान हो सकता है।