Queen Elizabeth-2 Life: ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सिर्फ यूके (UK Queen Elizabeth) ही नहीं बल्कि कनाडा (Canada), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) समेत 15 देशों की संवैधानिक प्रमुख थीं। इंग्लैंड (England) का शासन चलाने में महारानी की ताकत उतनी ही थी, जितनी भारत के राष्ट्रपति (President of India) की होती है। बाकी देशों के लिए भी वो सिर्फ प्रतीकात्मक राष्ट्राध्यक्ष थीं, मगर एक मौका ऐसा भी आया था, जब महारानी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया था। भारत के गणतंत्र दिवस (Republic Day) की मुख्य अतिथि रह चुकीं महारानी, तीन बार भारत (India) यात्रा कर चुकी थीं...