Queen Elizabeth II Death: जानें कितनी पावरफुल थीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ? | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-09-09 2

Queen Elizabeth II Death: करीब 7 दशक तक ब्रिटेन पर राज करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. Queen Elizabeth के निधन के बाद पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन पर दुनिया भर में शोक की लहर छाई हुई है। महारानी का नाम दुनिया की महान शख्सियतों में शुमार था। एलिजाबेथ ने इस साल सिंहासन पर अपने 70 साल पूरे किए थे (Elizabeth completed 70 years on the throne this year) । इस तरह से दुनिया में दूसरा सबसे लंबा शासन करने का रिकॉर्ड एलिजाबेथ के नाम है। वो साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी (queen of britain) बनीं थीं और सोलह महीने बाद जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। ब्रिटेन की महारानी का जन्म 21 अप्रैल 1956 को ब्रिटेन के राज परिवार में हुआ था। ज्यादातर लोग ब्रिटेन की महारानी को क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II Power and Role in British Government)के नाम से जानते है जबकि उनका पूरा नाम एलिजाबेथ एलेगजेंडरिया मैरी है । क्या आप जानते हैं वो सिर्फ ब्रिटेन की ही नहीं, 14 अन्य आजाद देशों की भी क्वीन थीं. वो देश जो ब्रिटेन का हिस्सा थे.

#QueenElizabethIIDeath #BritishGovernment #PowerandRole

Queen Elizabeth II Death, Queen Elizabeth,Queen Elizabeth II Power and Role in British Government,Queen Elizabeth Power and Role, UK Queen, Queen Elizabeth Death, Britain Queen Elizabeth Death News, Queen Elizabeth Died, Queen Elizabeth Death Live, महारानी एलिजाबेथ, यूके क्वीन, महारानी एलिजाबेथ डेथ, ब्रिटेन, महारानी एलिजाबेथ डेथ न्यूज, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Free Traffic Exchange

Videos similaires