Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष 2022 श्राद्ध कब कब है । पितृ पक्ष श्राद्ध की तिथि लिस्ट*Religious

2022-09-09 177

हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष का आरंभ इस बार 10 सितंबर से माना जा रहा है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस साल यह तिथि 10 सितंबर से आरंभ होकर 25 सितंबर तक होगी। पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा से होता है और समापन आश्विन मास की अमावस्‍या पर होता है। इस अमावस्‍या को सर्वपितृ अमावस्‍या कहा जाता है। इसके अगले दिन से नवरात्र का आरंभ हो जाता है। यानी कि नवरात्र इस साल 26 सितंबर से शुरू होंगे। आइए आपको बताते हैं कि शास्‍त्रों में पितृ पक्ष का क्या महत्‍व बताया गया है और क्‍या है इसकी महत्‍वपूर्ण तिथियां।


According to the Hindu calendar, the beginning of Pitru Paksha is believed to be from 10 September this time. Every year the full moon of the Shukla Paksha of Bhadrapada month is considered to be the beginning of Pitru Paksha. This year, this date will start from 10th September to 25th September. Pitru Paksha begins on the full moon day of Bhadrapada month and ends on the new moon day of Ashwin month. This Amavasya is called Sarvapitri Amavasya. Navratri starts from the next day. That is, Navratri will start from 26 September this year. Let us tell you what the importance of Pitru Paksha has been told in the scriptures and what are its important dates.

#PitruPaksha2022 #PitruPakshaShradhTithi

Videos similaires