वैशाली नगर में पांच मंजिला इमारत सील

2022-09-08 50

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को वैशाली नगर, सिरसी रोड और मुरलीपुरा में कार्रवाई की। वैशाली नगर में पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया। भूखंड संख्या बी-215 में जीरो सैटबेक पर पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया जा रहा था।