#lumpyskindisease #jitendranandsarswati #deathofcows
राजस्थान में लंपी रोग से गायों की मौत पर संतो ने नाराजगी जताई है। अखिल भारतीय संत समिति ने मामले पर आवाज उठाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने राजस्थान के सीएम पर तंज कसा। बोले- 'राज्य की स्थिति पर ध्यान नहीं, सीएम केरल यात्रा पर हैं' राहुल गांधी पर भी तीखे प्रहार किए