नेजल वैक्सीन 94 फीसदी तक कारगर, नाक के अंदरुनी हिस्सों में इम्यून तैयार
2022-09-08 9
देश में चल रहे corona vaccination अभियान में एक और वैक्सीन शामिल हो जाएगी ..और वो भी नेजल वैक्सीन ..देश की पहली नेजल वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। यह देश का कोविड-19 वायरस के लिए पहला नाक से दिया जाने वाला टीका होगा।