द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर के चेयरमैन पीसी सिंह के घर और ऑफिस में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की...रेड में करोड़ों रुपए कैश सहित विदेशी करेंसी भी मिली है...इसे गिनने के लिए टीम को मशीन बुलानी पड़ी...फिलहाल अभी भी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है... ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर सोसायटी को स्कूलों से मिले फंड का पर्सनल इस्तेमाल करने के आरोप हैं...इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मर्जी से बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का आरोप भी है...फिलहाल टीम उनके के घर और ऑफिस से मिले दस्तावेज खंगाल रही है...