सरकारी अस्पताल : फायर फाइटिंग सिस्टम की नहीं मॉनिटरिंग
2022-09-07
43
अजमेर. सरकारी अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं को रोकने एवं एहतियात के तौर पर कहीं फायर फाइटिंग सिस्टम तो कहीं अग्निशामक यंत्र लगाए गए हैं। अग्निशामक यंत्र की रिफिलिंग कुछ जगह की गई है तो कुछ जगह रिफिलिंग की तिथि अंकित नहीं है।