2018 विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए भावांतर और संबल योजना का दांव खेला था.. लेकिन ये दांव नहीं चला.. सरकार गिर गई.. अब 2023 चुनाव से पहले बीजेपी.. किसानों को लुभाने के लिए एक नया दांव खेलने जा रही है... बीजेपी नेता मानते हैं कि ये दांव किसानों की जिंदगी बदलने वाला है... क्या है ये दांव और क्या ये तुरूप का इक्का साबित होगा..
#BhavantarYojanaFailed #DamageControlofBJPGovernment #Farmers #EconomicallyWeakerSections #SambalYojana #Sutradhar