MP में स्कूल शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा अभियान में आकांक्षी जिलों की हालत खराब

2022-09-07 3

आकांक्षी जिले... यानी एस्परेशनल डिस्ट्रिक्ट.. मोदी सरकार ने चार साल पहले देशभर के 112 जिलों का एस्परेशनल डिस्ट्रिक्ट के रूप में सिलेक्शन किया था.. और इन जिलों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण, रहन सहन, योजनाओं का इम्पीलिमेंटेशन... यानी सामाजिक और आर्थिक पैरामीटर पर यहां बेहतर काम करना था... मप्र में भी इस योजना के तहत आठ जिलों का चयन किया गया है... द सूत्र ने पड़ताल की... और देखा कि इन आठ जिलों में शिक्षा के पैरामीटर में क्या बदलाव हुआ तो आपकों जानकर हैरानी होगी कि 8 में से 7 जिलों में करोड़ों रु. खर्च करने के बाद भी कोई बदलाव नहीं है.. सबसे पहले तो देखिए कि आठ वो कौन से जिले है और स्कूल एजुकेशन के लिए कौन से पैरामीटर्स निर्धारित किए गए थे.. 8 सितंबर यानि गुरुवार को विश्व साक्षरता दिवस है...
#Schooleducationandadulteducationcampaign #conditionofaspirationaldistrictsdeteriorated #selectionof112districtsasaspirationaldistricts #Shivraj goverment