जलझूलनी एकादशी पर ठाकूरजी जी को कराया जल विहार
2022-09-07
2
शहर में भी सकल सर्व हिन्दू समाज की और से बुधवार को शहर में जलझूलनी एकादशी का पर्व मनाया गया। इस दौरान मेला का आयोजन भी हुआ। शाम को शहर के विभिन्न समाज और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के बाद डोल यात्रा (बेवाण) निकाले गए।