संसद में सौम्य दिखने वाली अमरावती (Amravati) की सांसद नवनीत राणा का महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजापेठ पुलिस स्टेशन में रौद्र रूप देखने को मिला है। लव जिहाद (Love Jihad) के एक मामले को लेकर वो पुलिस स्टेशन गईं थीं। पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बहस के दौरान नवनीत राणा (Navneet Rana) ने उन पर उनके कॉल को रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया। जब नवनीत राणा राजापेठ पुलिस स्टेशन में पहुंची तब वहां उनकी पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और डीसीपी के साथ जोरदार बहस हो गई। राणा ने कहा कि यह एक लव जिहाद का मामला है। जिसमें एक विशेष धर्म के लड़के ने लड़की को भगाया है। जब तक लड़की को सुरक्षित वापस नहीं लाया जाता तब तक वो पीछे हटने वाली नहीं हैं।
#NavneetRana #AmravatiPolice #LoveJihadCase #Maharashtra #BJP #EknathShinde #HWNews