Madhya Pradesh BJP में फेरबदल की अटकलें तेज, क्या मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष?

2022-09-07 379

बीते दो से तीन माह में प्रदेश के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं. जिसका असर बीजेपी पर पड़ता नजर आने लगा है. बीजेपी के बड़े नेताओँ की जब भी प्रदेश में आमद होती है या सीएम शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा होता है..हर बार ये कयास लग ही जाते हैं कि अब सीएम का जाना तय है. अब इन अटकलों में एक नाम बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का भी जुड़ गया है...जिन्हें बदले जाने की चर्चाएं न सिर्फ तेज हैं बल्कि ये खबरें भी आ रही हैं कि दो बड़े नेता इस पद के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर चुके हैं..सबसे पहले ये जान लें कि क्या वीडी शर्मा किसी भारी गलती के चलते बदले जा रहे हैं...ऐसा नहीं है. वीडी शर्मा अगर बदले जाएंगे तो उसकी वजह होगी उनका कार्यकाल जो अगले साल फरवरी माह में पूरा हो रहा है. लेकिन इस पद पर काबिज होने की कवायद दिसंबर तक शुरू होने की पूरी संभावना है. सूत्रों का कहना है कि मालवा समेत प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय इस पद पर आना चाहते हैं... दूसरे नेता हैं भूपेंद्र सिंह, जिनका बुंदेलखंड में बड़ा दबदबा है. वो भी इस पद के प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं.
MP BJP, political equation changed rapidly, CM Shivraj's visit to Delhi, BJP state president VD Sharma, strike news, Harish Divekar

Videos similaires