अमर उजाला की अनूठी मुहिम अपराजिता के तहत बुधवार को आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। सात दिनों तक चलने वाले शिविर में अलग-अलग दांव-पेंच सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण पाकर बेटियां गदगद दिखीं। सबने कहा कि जो पैंतरे सीखे हैं, उससे शोहदों को धूल चटा देंगी।
ताइक्वांडों ट्रेनर विशाल कुमार ने छात्राओं को ताइक्वांडों का प्रशिक्षण दिया। साथ ही कहा कि शोहदे अचानक से पकड़ लें तो धैर्य न खोएं। निर्णय लें और मजबूती से खुद को छुड़ाएं।