Cyrus Mistry Accident: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन और देश के जाने माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद ज्यादातर जगहों पर सीट बेल्ट ना पहनने की बात चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। आम तौरपर हमारे देश में पिछली सीट पर बैठे यात्री सीट बेल्ट नहीं बनाते। मगर मीडिया में छपी कुछ रिपोर्ट में साइरस की मौत के लिए हाईवे के खराब डिजा़इन को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।