महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। शिवसेना पर किसका हक होगा? इसे लेकर भी मामला कोर्ट में है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है।
#Shivsena #EknathShinde #UddhavThackeray #MaharashtraPolitics #SupremeCourt #BJP #DevendraFadnavis #UULalit #DYChandrachud #HWNews