INS Vikrant को डूबोने आई थी Pakistan की PNS Ghazi, कैसे Indian Navy ने बना दी गहरे सागर में समाधि ?

2022-09-07 270

INS Vikrant Story: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (Indigenous Aircraft Carrier) आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) की जहां अमेरिका (USA) समेत तमाम पश्चिमी देश तारीफ कर रहे हैं तो वहीं चीन (China) इसकी तुलना अपने एयरक्राफ्ट कैरियर से कर रहा है। इन सबके बीच खामोश बैठा है भारत को दूसरा पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan)...इस खामोशी की वजह 1971 की जंग में पुराने आईएनएस विक्रांत (Old INS Vikrant) से मिली वो चोट है, जिसकी दहशत कराची (karachi) में आज भी नजर आती है। पुराने आईएनएस विक्रांत को डुबोने के लिए पाकिस्तान ने अपनी सब मरीन पीएनएस गाज़ी (PNS Ghazi) को भेजा था। मगर इंडियन नेवी ने अपनी सूझबूझ से गाजी को गहरे समंदर में डूबो दिया।