नालंदा में ‘हादसों का मंगलवार’, विभन्न थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

2022-09-06 1

नालंदा, 6 सितंबर 2022। नालंदा में आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबर देखने को मिलती है। लेकिन आज का दिन (मंगलवार) नांलदा ज़िले के लिए हादसों का वार रहा। नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में दो सगी बहनें की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सगी किशोरी बहनों की पानी में डूबने से मौत हुई है। वहीं एक महिला की सड़क हादसे में मौत हुई। इसके साथ ही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई।

Videos similaires