क्या टूट गया है ललित मोदी और सुष्मिता सेन का रिश्ता ?

2022-09-06 1

आईपीएल के पूर्व चैयरमेन ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अलग होने की कयास लगने लगे हैं...दरअसल ललित मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social Media Profile) की डीपी चेंज कर ली है....इसके साथ प्रोफाइल के बायो से भी सुष्मिता का नाम हटा दिया है....ललित मोदी ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था...हालांकि दोनों की तरफ से ब्रेकअप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है....फिलहाल ललित मोदी के बायो में सिर्फ आईपीएल फाउंडर और मून लिखा है....

Videos similaires