ब्रिटेन को लिज़ ट्रस (Liz Truss New President Of Britain) के रुप मैं अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है... लिज़ ट्रस ने भारतीय मूल के पीएम उम्मीदवार और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है...पहले पांच राउंड के मुकाबले में ऋषि सुनक को भारी बढ़त हासिल थी... लेकिन कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के सदस्यों की अंतिम वोटिंग के दौरान लिज़ ट्रस ने जीत हासिल कर ली... बता दें कि इस चुनाव में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का समर्थन लिज़ ट्रस को प्राप्त था... उन्होंने लिज़ ट्रस के लिए पार्टी के सदस्यों और सांसदों से वोट करने की अपील भी की थी... अब 7 सितंबर को लिज़ ट्रस बतौर प्रधानमंत्री ब्रिटिश संसद में उपस्थित होंगी... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं लिज़ ट्रस और किन-किन पदों पर रही हैं