प्रदेश की जनजातीय चुनाव क्षेत्र लहौल स्पिती में इन दिनों भारी ठंड के बावजूद चुनावी गर्मी है। स्थानीय विधायक तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा अपनी चुनावी मुहिम के तहत इलाके में उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। यहां भाजपा अभी चुनाव प्रचार में आगे है।