Dumka Rape Case Jharkhand : नाबालिग से दरिंदगी पर गरमाई सियासत, आदिवासी संगठनों ने कराया बाजार बंद

2022-09-05 2

दुमका में नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. 15 दिनों के अंदर ये दूसरा मामला है जब किसी नाबालिग को निशाना बनाया गया है. अब इस मामले ने सियासी तूल भी पकड़ लिया है. इस बीच आदिवासी लड़की के हत्यारे अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक और नाबालिग लड़की की हत्या से दुमका शहर दहल गया है. 15 दिन के बीच हुई इस दूसरी वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
#DumkaRapeCase #DumkaNews #TribalGirlKilled #NewsNation