डांस, ड्रग्स के जाल में उलझी सोनाली हत्याकांड की गुत्थी गोवा पुलिस को 50 से भी ज्यादा सबूत मिले

2022-09-05 23,442

टिक-टॉक स्टार बीजेपी नेता और बिग बॉस-14 की पूर्व प्रतियोगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की उलझी हुई गुत्थी में अभी गोवा पुलिस को काफी मेहनत करना बाकी है. इस बात की तस्दीक के लिए गोवा पुलिस द्वारा अब तक हिरासत में मौजूद मुलजिमों से की गई पूछताछ काफी है.