यूपी की राजधानी लखनऊ के लग्जरी होटल लेवाना सूईट में आग, कई लोगों के झुलसने और 4 लोगों की मौत की सूचना | आग लगने के बाद धुएं के गुब्बार के बीच कई लोग घंटों होटल में फंसे रहे। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की.
#LucknowHotelFireUpdates #HazratganjHotelFireBroke #LevanaHotelFire