#gulamnabiazad #congress #jammukashmir
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नाम का निर्णय जनता करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का हिंदुस्तानी नाम रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा ऐसा होगा, जिसे हर धर्म का आदमी स्वीकार करे। पार्टी का झंडा और नाम कश्मीर की अवाम तय करेगी।