राहुल गांधी की पदयात्रा कांग्रेस को पहुंचा पाएगी सत्ता तक क्या पदयात्रा से सुधरेगी राहुल की छवि
2022-09-04 1
भारत में राजनीतिक पदयात्राओं का इतिहास खासा पुराना है. इन पदयात्राओं ने नेताओं की छवि संवारने का काम किया और पार्टी को भी शिखर तक पहुंचाया. इतिहास के पन्नों को पलटकर देखेंगे तो ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ महात्मा गांधी ने भी कई पदयात्राएं की.