महिला को सहरसा से पकड़ा गया और वहीं डीआईजी दफ्तर में उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कॉल गर्ल सप्लाई करने वाली महिला ने कहा कि मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को वह लड़कियां सप्लाई करती थी। महिला के पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे उसने दावा किया है कि डीएसपी मुख्यालय के आवास (मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने) पर उसने एक लड़की भेजी थी। वहां लड़की को रुपये कम मिले जिस वजह से ही लड़की ने मधेपुरा एसपी का मोबाइल चुराया और मुझे दिया।