Tata Sons के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry का निधन, Mumbai के Palghar में कार हादसे में हुई मौत

2022-09-04 10



#cyrusmistry #mumbai #palghar #mumbaiahmedabadhighway

Tata ग्रुप के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। Mumbai से सटे Palghar में कासा के पास Mumbai-Ahmedabad Highway पर यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Mistry की मर्सिडीज कार रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। कार में कुल चार लोग सवार थे। इस एक्सीडेंट में मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।