जनसहयोग से सेंट्रल पार्क हो रहा हरा भरा, लगाए 200 पौधे
2022-09-04 46
आमतौर पर रविवार के दिन लोग देर से जागते हैं। उसके बाद परिवार के साथ घूमने चलते जाते हैं। शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पौधे लगाकर शहर के पार्कों को हरा भरा कर रहे हैं। आम दिनों की तरह जल्दी जागते हैं और पार्कों में जाकर पौधे लगाते हैं।