जापान के इस गांव में इंसानों से ज्यादा पुतले रहते हैं

2022-09-03 13

तकनीक के मामले में दुनियाभर में एक अलग पहचान रखने वाले जापान की जनसंख्या लगातार घटती जा रही है... संसाधनों के लिहाज से काफी प्रगति कर चुके जापान में एक समस्या ये है कि यहां गांव के गांव वीरान हो चुके हैं... यहां बुजुर्गों की जनसंख्या ज्यादा है... हम आपको यहां के एक ऐसे गांव की सैर कराएंगे, जहां इंसान कम और डॉल यानि पुतले ज्यादा दिखाई देते हैं, जो यहां रहने वाले लोगों के अकेलेपन को दूर करने के लिए बनाए गए हैं...आईए आपको इस जगह के बारे में सब कुछ बताते हैं....