IPL: Tom Moody की जगह ये दिग्गज बने Sunrisers Hyderabad के कोच

2022-09-03 379

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. SRH अपने 14 मुकाबलों में सिर्फ 6 में ही जीत दर्ज कर पाई थी. प्वाइंट्स टेबल में भी हैदराबाद 8वें स्थान पर रही थी. शायद यही कारण है कि अब टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम से हैड कोच टॉम मूडी(Tom Moody) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह टीम के हैड कोच के रूप में वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा(Brian Lara) को ये जिम्मेदारी दी गई है.
#IPL #IPL2023 #SRH #BrianLara #TomMoody #HeadCoachSRH #SunrisersHyderabad #SRHCoach #Brianlaracoach #coachbrianlar #iplnews #iplupdates