Bundi Big Crime News: वृद्धा के साथ हुई घटना के विरोध में बंद किए प्रतिष्ठान, किया प्रदर्शन-video
2022-09-02 268
नैनवां के कीरो का झोपडा में घर पर सो रही वृद्धा के नृशंस पूर्वक पैर काट कर कड़ी व कडूल्या निकालकर ले जाने की वारदात से कस्बे का आमजन में रोष है। घटना के विरोध में कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।