Virat Kohli Restaurant: Kishore Kumar का घर किराए पर लेकर Business करेंगे Virat Kohli

2022-09-02 4

Virat Kohli Restaurant: एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) के पिछले मुकाबले में विराट कोहली(Virat Kohli) ने एक शानदार पारी खेली. इसके बाद विराट के फॉर्म में लौटने के चर्चे हर तरफ किए जा रहे हैं. विराट पहले से ही अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कोहली अपने सोशल मीडिया(Social Media) हैंडल पर भी फैंस के लिए कुछ ना कुछ ना पोस्ट करते ही रहते हैं. वो सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि बाकी तरीकों से भी अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं.  इसी कड़ी में अब विराट अपने नए रेस्टोरेंट(Restaurant) के लिए फिर से चर्चा में हैं. विराट कोहली मुंबई में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार(Kishore Kumar) के बंगले का एक बड़ा सा हिस्सा किराए पर ले रहे हैं, जहां वो अपना रेस्टोरेंट शुरू करेंगे.
#ViratKohli #KishoreKumar #ViratKohliRestaurant #ViratKohliRestaurantBusiness