Kolkata: ED दफ्तर पहुंचे Mamata Banerjee के भतीजे Abhishek Banerjee

2022-09-02 1

West Bengal के कोयला तस्करी मामले में राज्य में सत्तारूढ़ TMC के महासचिव Abhishek Banerjee Kolkata स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए। 30 अगस्त को ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। ईडी की टीम बनर्जी से काफी देर तक पूछताछ की...और कोयला तस्करी मामले में पहले भी उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है। Abhishek Banerjee , मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के भतीजे हैं। Abhishek Banerjee, सुबह करीब 11 बजे Kolkata के सॉल्ट लेक इलाके में CGO कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। इससे पहले गुरुवार रात दिल्ली से 5 ईडी अफसरों की टीम उनसे पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची।

#westbengal #coalsmuggling #coalsmugglingcase #kolkata #mamtabanerjee #abhishekbanerjee