क्या हो अगर हम Unlimited Money को Print कर सके ? Shorts

2022-09-02 5

Unlimited Money :_
आइए और आसान भाषा में समझें- मान लीजिए एक देश में 10 लोग हैं और प्रत्येक व्यक्ति के पास ₹100 हैं मतलब
10 ×100 = 1000
रुपए टोटल है और उस देश में खाने के लिए 100kg चावल हैं मतलब उन 100kg चावल की कीमत 1 हजार रुपए है
100 kg चावल को 1 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है
मान लीजिए उस देश की सरकार ने बहुत सारे नोट छाप दिए तो ज्यादा नोट छापने से क्या होगा पहले जिन व्यक्तियों के पास सो 100-100 रुपये थे अब प्रत्येक व्यक्ति के पास 1000 -1000 रुपए होंगे यानी की टोटल व्यक्तियों के पास 1000×10 बराबर ₹10,000 हो गए
तो आप देख सकते हैं जिस रेश्यो में पैसे छापे गए उसी रेश्यो में सामानों की कीमतें बढ़ जाती है मतलब पहले वही 100 किलोग्राम चावल ₹1000 में आ जाता था वहीं अब ₹10,000 में हो गया सरकार जितने अधिक नोट छाप देगी उस देश में उतनी ही महंगाई अधिक हो जाएगी हर एक इंसान के पास में अधिक पैसा हो जाएगा जिससे उसकी परचेसिंग पावर यानी खरीदने की क्षमता बढ़ जाएगी उसी तरह गुड्स एंड सर्विसेज की रेट भी बढ़ जाएगी इस पूरी कंडीशन को हम लोग inflation या मुद्रास्फीति बोलते हैं जिसे आपने कई बार सुना होगा