ट्विटर (Twitte) पर अब कोई भी ट्वीट आप 30 मिनट में सुधार सकते हैं...माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने सभी यूजर्स के लिए एडिट बटन (editbutton) देने की तैयारी शुरू कर दी है....कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे ब्लू टिक यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा...