Prayagraj 39 वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया

2022-09-02 4

39 वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज नैनी क्षेत्र लेप्रोसी चौराहा के पास हजरत कमरुद्दीन शाह रहमतुल्लाह का 39वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां पर दूरदराज से आए हुए जायरीनों ने फूल चादर इत्र खुशबू पेश कर अकीदत पेश किया वही दरगाह शरीफ पर कुरान खानी एवं नाथ महफिल व लंगर खाना किया गया जायरीनों ने बड़े अदब के साथ लंगर को लिया साथ ही दरगाह के मेंबर की तरफ से दरगाह शरीफ पर चादर गागर नियाज फातिहा कराया गया और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई दरगाह शरीफ पर सभी धर्म के लोग उपस्थित होकर अपनी हाजिरी को लगाई और अपनी मुराद के लिए दुआ मन्नते मांगी गई

Videos similaires