आज लांच होगा नासा का मिशन मून, 50 साल बाद फिर चांद पर कदम रखेगा इंसान !

2022-09-02 35

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद (Moon) पर भेजने की तैयारी पूरी कर ली है...नासा आज यानी 2 सितंबर को रात 10.18 बजे अब तक का अपना सबसे शक्तिशाली रॉकेट लांच करेगा....ये नासा के आर्टेमिस मिशन (Artemis Mission) का हिस्सा है....ये इस रॉकेट (Rocket) का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा... अगर ये मिशन कामयाब रहता है तो, भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष यात्री भी मिशन पर जा सकेंगे.....आईए जानते है इस मिशन के बारे में सब-कुछ....

Videos similaires